बड़ा फैसलाः भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर मुहर, होंगे ये फायदे

ऑस्ट्रेलिया की संसद ने भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते को मंजूरी दे दी है। भारत के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने इसे ऑस्ट्रेलिया और भारत के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया और कहा कि इस उपलब्धि के लिए मैं दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों को बधाई देना चाहता हूं। इस समझौते की बदौलत 6000 से अधिक सेक्टरों में ड्यूटी फ्री व्यापार करने का अवसर मिलेगा, जिनके लिए अभी 4 से 5 प्रतिशत सीमा शुल्क देना होता है।

एफटीए पर खुशी जाहिर करते हुए गोयल ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौता ऑस्ट्रेलियाई संसद द्वारा पारित कर दिया गया है। इससे भारत और ऑस्ट्रेलिया के आईटी क्षेत्र को सबसे अधिक लाभ पहुंचेगा।

वहीं ऑस्ट्रेलियाई व्यापार मंत्री डॉन फैरेल ने एक बयान में कहा कि ये समझौता व्यवसाय बढ़ाने में मदद करेगा और रोजगार के अधिक अवसर प्रदान करेगा। इंडिया ऑस्ट्रेलिया इकोनॉमिक कॉरपोरेशन एंड ट्रेड एग्रीमेंट 30 दिनों के बाद लागू होगा।