जब उसने इस महिला के साथ की ऐसी हरकत तो आ गई पुलिस, आरोपी भागा विदेश!

ऑस्ट्रेलिया में काम करने वाली एक भारतीय मूल की महिला ने केरल स्थित कोच्चि के एक प्रमुख मेकअप आर्टिस्ट अनेज अंजारे पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। केरल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी अनेज अंजारे पर आरोप है कि वह शादी के लिए मेकअप कराने आने वाली युवतियों के साथ छेड़छाड़ करता है। यह कोई पहला मामला नहीं है। तीन महिलाओं की ओर से भी ऐसी शिकायत की गई है। हाल ही में 6 युवतियों से अपने स्टूडियो में रेप करने के आरोप में कोच्चि के एक टैटू कलाकार को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था।

कोच्चि पुलिस आयुक्त सीएच नागराजू का कहना है कि दो घटनाएं साल 2015 की और एक घटना 2021 की है। उन्होंने कहा कि यहां के एक टैटू स्टूडियो में हुई रेप की घटना सामने आने के बाद तीनों महिलाओं ने आरोपी के खिलाफ आवाज उठाने का फैसला लिया। महिलाओं ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया और पुलिस से संपर्क किया। शिकायत के मुताबिक महिलाओं ने मेकअप करने के दौरान आरोपी अश्लील और भद्दे शब्दों का प्रयोग करता था।