ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने अब और ज्यादा आप्रवासियों को वीजा देने का फैसला किया है। देश की सरकार ने ऐलान किया है कि वित्त वर्ष 2022-23 में कुशल कामगारों की सालाना सीमा को बढ़ाकर एक लाख 95 हजार किया जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में जारी एक ‘जॉब समिट’ में गृहमंत्री क्लेयर ओ नील ने शुक्रवार को घोषणा की कि सरकार हजारों इंजीनियरों और नर्सों को ऑस्ट्रेलिया लाएगी ताकि महत्वपूर्ण पेशों में स्किल्ड लेबर की कमी को पूरा किया जा सके।