ऑस्ट्रेलिया के खनिज क्षेत्र में निवेश करेगा भारत, कारोबार को मिलेगी और धार

भारत और ऑस्ट्रेलिया कारोबारी संबंधों को धार देने में जुटे हैं। मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को लेकर दोनों देशों के बीच हर सप्ताह बातचीत की जाती है। पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 12.3 अरब डालर का कारोबार किया गया। इस अवधि में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार अरब डालर का निर्यात किया था। पारस्परिक लाभों को दोनों देश मिलकर काम करने के लिए तैयार हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के महत्वपूर्ण खनिज क्षेत्र में भारत साझेदारी और निवेश करेगा।

ऑस्ट्रेलिया के जल संसाधन मंत्री कीथ पिट Photo : Minister for Resources and Water Keith Pitt

ऑस्ट्रेलिया के जल संसाधन मंत्री कीथ पिट ने कहा कि मॉरिसन सरकार ने ऑस्ट्रेलिया-भारत क्रिटिकल मिनरल्स निवेश में तीन साल की साझेदरी के लिए 5.8 मिलियन डॉलर आवंटित किए हैं। उन्होंने कहा कि यह अपनी तरह का पहला है और इस दिशा में एक बड़ा कदम है। यह इस बात का सूचक है कि दोनों देश कैसे प्रमुख उद्योगों का समर्थन करने और इस क्षेत्र में विकास के अवसरों को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम कर सकते हैं।