अब नियाग्रा फॉल्स को निहारते हुए लीजिए भारतीय व्यंजनों का आनंद

अमेरिका और कनाडा की सीमा पर स्थित नियाग्रा फॉल्स (Niagara Falls) को प्रकृति का एक अद्भुत करिश्मा कहा जाता है। इसी के पास मौजूद है 'औरा ऑन द लेक' (Aura on the Lake) नाम का एक रेस्तरां जिसे भारतीय मूल का एक जोड़ा चलाता है।

इसमें शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह के व्यंजन आपको मिलेंगे। अगर आप शाकाहारी हैं तो यहां नान के साथ पनीर मखनी, मलाई मेथी पनीर और कढ़ाई पनीर का लुत्फ उठा सकते हैं। Photo Niagaranow.com

नितिन और अंजना शर्मा का यह अनोखा रेस्तरां भारत से दूर भारतीय व्यंजनों का स्वाद लोगों को उपलब्ध करा रहा है। दिल्ली के नितिन इस रेस्तरां के हेड शेफ हैं। वह अपने इस सपनों के रेस्तरां में नियाग्रा फॉल्स घूमने आने वाले भारतीयों समेत अन्य लोगों के आनंद को दोगुना करने का काम करते हैं।