अटॉर्नी मेहता ने बताया, ग्रीन कार्ड संकट कैसे हल हो सकता है; कांग्रेस पर फोड़ा ठीकरा

न्यूयॉर्क स्थित अटॉर्नी साइरस मेहता ने कहा है कि अमेरिकी व्यापार आव्रजन प्रणाली को 1990 के दशक से अपडेट नहीं किया गया है और वर्तमान में विभाजित कांग्रेस द्वारा इसे दुरुस्त करने की संभावनाएं भी नहीं दिख रही हैं। इन हालात के बीच मेहता ने दो अतिरिक्त सुधारों का सुझाव दिया है जो ग्रीन कार्ड के बैकलॉग को कुछ हद तक खत्म कर सकता है।

एथनिक मीडिया सर्विसेज द्वारा आयोजित एक समाचार ब्रीफिंग में मेहता ने बताया कि प्रत्येक वर्ष अमेरिका हर देश के विदेशी नागरिकों को 40,000 ग्रीन कार्ड का केवल 7 प्रतिशत आवंटित करता है। यह एक ऐसी व्यवस्था है जिसे प्रति-देश कैप के रूप में जाना जाता है।