इस एक्सप्रेसवे पर बनेगा एशिया का सबसे बड़ा वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर

भारत में एशिका का सबसे बड़ा वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर बनने जा रहा है। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के एक बड़े हिस्से का अभी निर्माण हो रहा है। यह जल्द ही एशिया के सबसे बड़े वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर का घर होगा। वर्तमान में राजाजी नेशनल पार्क में इसका निर्माण चल रहा है। इसका उद्देश्य वन्यजीवों को सुरक्षित करने के साथ यात्रा में लगने वाला समय कम करना है।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अनुसार एशिया के सबसे लंबे एलिवेटेड वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर का निर्माण कार्य चल रहा है। इसकी लंबाई 12 किलोमीटर होगी। मंत्रालय के अनुसार यह एक्सप्रेसवे बनने के बाद देहरादून से दिल्ली के बीच का सफर केवल ढाई घंटे में किया जा सकेगा जिसमें अभी पांच से छह घंटे का समय लग जाता है।