राहुल गांधी की सांसदी रद्द होने की गूंज अमेरिका तक, पीएम मोदी से हुई ये मांग
भारत में कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता का निलंबन विदेशी मीडिया और राजनीतिक जमात में चर्चा का विषय बना हुआ है। किसी ने इसे राहुल पर व्यक्तिगत हमला बताया है तो कोई भारतीय लोकतंत्र की दुहाई दे रहा है। आलोचना की आंच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तक भी पहुंची है तो भारतीय-अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने अपनी विरासत का हवाला देते हुए पीएम मोदी से इस फैसले को पलटने की गुहार लगाई है। ।
Indian Overseas Congress condemns the act by BJP government where they have disqualified Sri @RahulGandhi from the parliament!
— Indian Overseas Congress (@INCOverseas) March 24, 2023
This justifies his comments during London visit that democracy is under attack in India, BJP Govt is doing this to divert attention from #AdaniScam ! pic.twitter.com/SHx5XHaEYq
राहुल की सांसदी जाने पर इंडियन ओवरसीज कांग्रेस, यूएसए (IOCUSA) के उपाध्यक्ष जॉर्ज अब्राहम ने कहा है कि यह भारत में लोकतंत्र के लिए एक दुखद दिन है। राहुल गांधी को अयोग्य ठहराकर मोदी सरकार हर जगह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और भारतीयों की स्वतंत्रता के लिए मौत की घंटी बजा रही है। अब्राहम ने कहा कि राहुल गांधी ने कई साल पहले जो बयान दिया था, वह एक राजनीतिक अभियान की गहमागहमी में था। उस तुच्छ से मामले पर अदालती फैसले के बाद ऐसा कदम उठाना शर्मनाक है और अभिव्यक्ति की आजादी की संविधान की भावना के अनुरूप नहीं है।
अब्राहम ने यह सवाल भी उठाया कि जब राहुल ने यह बयान कर्नाटक में दिया था तो उस पर वहां सुनवाई क्यों नहीं हुई, गुजरात में क्यों हुई। उन्होंने कहा कि अगर उपनामों पर कीचड़ उछालने के मामले कुरेदे जाएंगे तो इसमें भाजपाई नेताओं के पुराने मामले भी निकलेंगे। अभी राहुल गांधी के साथ जो हुआ है, वह भारतीय लोकतंत्र के भविष्य के लिए चिंताजनक है। हर स्वतंत्रता प्रेमी को इस पर सोचना चाहिए।
उन्होंने कहा कि न्यूयॉर्क टाइम्स ने जिस तरह से इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है, वह न केवल काबिलेगौर है बल्कि उससे यह भी साफ हो जाता है कि अमेरिकी मीडिया ने इस मसले को कितनी गंभीरता से लिया है। NYT ने इसे ब्रेकिंग न्यूज के तौर पर चलाया और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का विरोध करने वाले अंतिम राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी को भारत की संसद से निष्कासित कर दिया गया।
Breaking News: Rahul Gandhi was expelled from India’s Parliament, removing one of the last national figures opposing Prime Minister Narendra Modi.https://t.co/81fbHb4Hjo
— The New York Times (@nytimes) March 24, 2023
अब्राहम के अलावा भारतीय-अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने ट्वीट करके कहा कि राहुल गांधी को संसद की सदस्यता के अयोग्य ठहराया जाना गांधीवादी दर्शन और भारत के गहरे मूल्यों के साथ गहरा विश्वासघात है। उन्होंने कहा, यह ऐसा भारत नहीं है, जिसके लिए मेरे दादाजी ने अपनी जिंदगी के कई साल जेल में कुर्बान कर दिए थे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है।
The expulsion of Rahul Gandhi from parliament is a deep betrayal of Gandhian philosophy and India’s deepest values. This is not what my grandfather sacrificed years in jail for. @narendramodi you have the power to reverse this decision for the the sake of Indian democracy. https://t.co/h85qlYMn1J
— Ro Khanna (@RoKhanna) March 24, 2023
खन्ना ने प्रधानंमत्री मोदी को टैग करते हुए लिखा कि भारतीय लोकतंत्र की खातिर आपके पास इस फैसले को बदलने की ताकत है। रो खन्ना अमेरिका की प्रतिनिधि सभा में सिलिकॉन वैली का प्रतिनिधित्व करते हैं। वह भारत और भारतीय-अमेरिकियों पर अमेरिकी संसद के कॉकस के सह-अध्यक्ष हैं।