Skip to content

भारत में ट्रेनिंग पाने वाले 700 अफगान सैनिकों की मदद में जुटी भारतीय सेना

भारतीय सेना और विदेश मंत्रालय ने 700 अफगान सैन्य अधिकारियों के वीजा को छह महीने तक बढ़ाने का काम किया है। इसके अलावा सैनिकों की मदद दूसरे देशों में प्रवास करने के लिए भी की जा रही है।

Photo by Michael Mráz / Unsplash

भारतीय सेना करीबन 700 अफगान सैन्य अधिकारियों और सैनिकों को मनोवैज्ञानिक परामर्श से लेकर छह महीने के लिए वीजा के विस्तार, आगे की पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति और अन्य देशों में अप्रवासी बनने की सुविधा तक की मदद कर रही है। तालिबान द्वारा अफगान पर कब्जा किए जाने के बाद से यह अफगान सैन्य अधिकारी भारत में ही मौजूद हैं।

Aerial view of the Afghan city Mazar-i-Sharif
मिली जानकारी के अनुसार 9 अफगान सैन्य कर्मियों को 10 दिसंबर तक काबुल भेजा गया था। Photo by Marko Beljan / Unsplash

भारत के दैनिक अखबार टाइम्स आफ इंडिया में छ​पी एक रिपोर्ट के अनुसार सेना भारत में फंसे अफगान सैन्य कर्मियों की मदद के लिए रक्षा और विदेश मंत्रालयों के परामर्श से सक्रिय कदम उठा रही है। अफगानिस्तान में हुए बदलाव के चलते इन्हें मनोवैज्ञानिक सहायता दी जा रही है और जो भारतीय सैन्य संस्थानों से तालिबान की अफगानिस्तान में सत्ता संभालने के बाद पास आउट हुए हैं उनकी सुरक्षा का भी ध्यान रखा जा रहा है।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest