भारतीय लेखक व फिल्म निर्देशक अपर्णा सेन के सोशल ड्रामा 'द रेपिस्ट' को 26वें बुसान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (बीआईएफएफ) में किम जिसोक पुरस्कार का संयुक्त विजेता घोषित किया गया। कोंकणा सेन शर्मा अभिनीत फिल्म का प्रीमियर 7 अक्टूबर को फेस्टिवल के 'ए विंडो ऑन एशियन सिनेमा' सेक्शन में किया गया था।

यह एक मध्यवर्गीय शिक्षाविद के बारे में मनोरंजक भारतीय सामाजिक नाटक है जिसमें बलात्कार पीड़िता अपने रेपिस्ट के लिए मौत की सजा चाहती है, जिससे वह गर्भवती हो गई है। वह चाहती है कि उसे ऐसी सजा सुनाई जाए कि वह सोचे कि उसने ऐसा क्यों किया।