Apple ने किन कारणों से भारत में शुरू किया iPhone 14 का निर्माण

अमेरिका की मशहूर मोबाइल कंपनी एप्पल (Apple) ने कहा है कि वह भारत में अपने प्रमुख iPhone 14 को असेंबल कर रहा है। कंपनी का कहना है कि अमेरिकी प्रौद्योगिकी दिग्गज कुछ उत्पादन को चीन से दूर स्थानांतरित करना चाहते हैं इसलिए कंपनी ने यह फैसला लिया है।

एप्पल कंपनी ने साल 2017 से भारत में आईफोन का निर्माण शुरू किया था। Photo by Jeremy Bezanger / Unsplash

एप्पल ने सोमवार को बयान जारी करते हुए अपने बयान में कहा कि नया iPhone 14 लाइनअप नई तकनीकों और महत्वपूर्ण सुरक्षा क्षमताओं को पेश करता है। हम भारत में iPhone 14 का निर्माण करने के लिए उत्साहित हैं। बता दें कि एप्पल का मुख्य iPhone असेंबलर फॉक्सकॉन अपनी श्रीपेरंबुदूर स्थित फैकट‌्री में उपकरणों का निर्माण कर रहा है। यह चेन्नई का बाहरी इलाका है।