अपने काम से समाज का भविष्य संवार रहे भारतीय मूल के युवाओं की खास सूची तैयार
इंडियास्पोरा (Indiaspora) ने पूरी दुनिया में भारतीय मूल के ऐसे युवा उद्यमियों की लिस्ट तैयार की है जो अपनी कार्यों और कंपनियों के माध्यम से सामाजिक छाप छोड़ने और बदलाव लाने में जुटे हुए हैं। इस लिस्ट का नाम डायस्पोरानेक्स्ट (DiasporaNEXT) है।