Skip to content

अफगान पर तालिबान के कब्जे से खुश हैं पाकिस्तान के लोग, सर्वे में खुलासा

इस सर्वे में शामिल लगभग 58% पुरुषों की राय तालिबान के पक्ष में है, जबकि 36% महिलाओं ने तालिबान के शासन को सही बताया। करीब 25% लोगों ने तालिबान के कब्जे को गलत बताया।

अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने के बाद एक तरफ जहां दुनिया के तमाम मुल्क इस मसले पर चिंतित हैं, वहीं पाकिस्तान के अधिकतर लोग इससे खुश नजर आ रहे हैं। पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल 'जियो न्यूज' की एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में तालिबानी कब्जे को लेकर एक सर्वे किया गया था, जिसके आंकड़े बेहद चौंकाने वाले हैं। सर्वे के मुताबिक पाकिस्तान के 55% लोग तालिबानी शासन को अच्छा मानते हैं। खास बात यह है कि इनमें बड़ी तादाद में महिलाएं भी शामिल हैं।

A peace loving country!
Where everybody has right to live freely!
'जियो न्यूज' की रिपोर्ट के अनुसार इस सर्वे में शामिल खैबर पख्तूनख्वा के अधिकतर लोगों ने तालिबान सरकार का समर्थन किया।

यह सर्वे 'गैलप पाकिस्तान' (Gallup Pakistan) ने करीब 2500 लोगों से बातचीत कर पूरा किया। इन सभी से पूछा गया, 'क्या आप अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के गठन से खुश हैं?' दावा है कि 55 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे इससे खुश हैं, जबकि 25% लोगों ने नाखुशी जाहिर की। इसके अलावा 20% लोगों ने इसे लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। यह सर्वे 13 अगस्त से 5 सितंबर के बीच किया गया था।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest