भारतीय महिला के डेवलेप रॉकेट से अंतरिक्ष में पहुंचेंगे अमेजन के फाउंडर जेफ!

रिचर्ड ब्रैनसन के बाद अब अमेजन के फाउंडर जेफ ​बेजोस भी स्पेस में सैर करने के लिए तैयार हैं। 20 जुलाई को स्पेस में जेफ बेजोस के साथ चार सदस्यों का क्रू होगा। यह खबर दुनिया में इस वक्त खूब सुर्खियां बटोर रही है। लेकिन काफी कम लोग जानते हैं कि जिस टीम ने जेफ बेजोस के लिए रॉकेट सिस्टम को डेवलप किया है, उनमें भारतीय महिला संजल गावंडे भी शामिल हैं।

महाराष्ट्र के कल्याण में पैदा हुईं गावंडे अमेरिकी एयरोस्पेस और स्पेसफ्लाइट बनाने वाली कंपनी ब्लू ओरिजिन में सिस्टम इंजीनियर हैं। 30 साल की संजल गावंडे ने वर्ष 2011 में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बैचलर की शिक्षा ली और अमेरिका चली गईं।

संजल गावंडे (फोटो: Facebook/Sanjal Gavande)