ब्रिटिश मानव विज्ञानी को नहीं मिला भारत में प्रवेश, केरल में कर रहे शोध
ब्रिटेन के मानव विज्ञानी और शिक्षाविद् फिलिपो ओसेला गुरुवार को भारत आए थे। लेकिन यहां तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचने के कुछ देर बाद ही उन्हें उनके देश वापस भेज दिया गया। फिलिपो ओसेला केरल में पारंपरिक मत्स्य पालन पर शोध कार्य कर रहे हैं।
ओसेला को ब्रिटेन वापस भेजने के पीछे कोई कारण नहीं बताया गया। उन्होंने पिछले 30 वर्षों में केरल में आए सामाजिक और सांस्कृतिक परिवर्तनों पर विस्तृत शोध किया है। वह जिस कार्यक्रम में शामिल होने आए थे, उसके आयोजकों ने भी इस घटनाक्रम पर हैरानी व्यक्त की है।