फेसबुक फ्रेंड ने मदद के नाम पर NRI दंपति को लगा दिया 20 लाख का चूना

भारत के केरल राज्य में एक एनआरआई और उनकी पत्नी के साथ 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई है। एक अजनबी ने पहले फेसबुक पर एनआरआई से दोस्ती की और कुछ ही दिनों में उनका भरोसा जीत लिया। उसके बाद मदद मांगने के नाम पर लाखों रुपये का चूना लगा दिया। अंगमाली में रहने वाली एनआरआई की पत्नी ने पुलिस ने शिकायत दर्ज करा दी है। एर्नाकुलम ग्रामीण साइबर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक अंगमाली की रहने वाली शिकायतकर्ता और उनके पति के साथ 7 से 14 दिसंबर के बीच ये धोखाधड़ी हुई। एनआरआई पति की उस अजनबी से फेसबुक पर मुलाकात हुई थी। फिर उनके बीच धीरे-धीरे फेसबुक और वॉट्सएप के जरिए चैटिंग होने लगी। अजनबी ने एनआरआई से दावा किया था कि वह भी विदेश में काम करता है और भारत आने पर दंपत्ति से जरूर मिलेगा।