पंजाब के रेटिना विशेषज्ञ डॉ. वीर सिंह को मिला प्रतिष्ठित अमेरिकी पुरस्कार
भारत के रहने वाले डॉ. वीर सिंह को अमेरिका में रेट-बकलर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह पुरस्कार आंखों के रेटिना की विशिष्ट सर्जरी के सबसे बेहतरीन वीडियो के लिए प्रदान किया गया है।
Our final sessions of #ASRS2023 are underway. We kick things off with Surgery Symposium 4 and end with a Late Breaking Abstracts session you won't want to miss! Joins us in Ballroom 4A. When the sessions are over visit the CME tab on the app to claim your credits. pic.twitter.com/tDywigTcyJ
— ASRS (@asrsdocs) August 1, 2023
डॉ. वीर सिंह भारत में पंजाब राज्य के अमृतसर के रहने वाले हैं और शहर के एसबी डॉ. सोहन सिंह आई हॉस्पिटल में रेटिना सर्जन हैं। हाल ही में अमेरिका के सिएटल में हुई अमेरिकन सोसायटी ऑफ रेटिना स्पेशलिस्ट्स (एएसआरएस) की 41वीं सालाना बैठक में वीर सिंह को यह पुरस्कार प्रदान किया गया।
एएसआरएस रेटिना सर्जरी के क्षेत्र में दुनिया भर के रेटिना विशेषज्ञों की प्रतिभा, कौशल, इनोवेशन और रचनात्मकता का विश्लेषण करके उनमें से सर्वश्रेष्ठ डॉक्टरों को पुरस्कृत करता है। डॉ. वीर सिंह को रेटिना की अनोखी सर्जरी करके सिस्टीसरकोसिस टैपवार्म परजीवी के संक्रमण के दुर्लभ मामले से निपटने के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया है।
चुनिंदा डॉक्टरों को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के अंतर्गत आठ पाउंड 24 कैरेट की सोने की परत वाली मूर्ति प्रदान की जाती है। इस मूर्ति को आरएस ओवेन्स एंड कंपनी द्वारा बनाया जाता है। यही कंपनी प्रसिद्ध ऑस्कर पुरस्कार के तहत दी जाने वाले मूर्तियों का निर्माण करती है।