हजारों कर्मचारियों पर छंटनी की मार, लेकिन इस कंपनी का जवाब नहीं!
जहां एक तरफ विश्वभर में टेक उद्योग अभूतपूर्व स्तर पर छंटनी की मार झेल रहा है तो वहीं भारत की एक टेक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तोहफे में कार दी हैं। गुजरात के अहमदाबाद में स्थित टेक कंपनी त्रिध्या टेक ने अपने 13 कर्मचारियों को 13 कार उपहार में दी हैं। कंपनी ने हाल ही में अपने पहले पांच साल पूरे किए हैं।
Tridhya Tech always prides itself in being the trendsetter, and we have sparked a conversation among the media houses with our employee recognition program.
— Tridhya Tech Limited (@TridhyaT) February 1, 2023
Read More: 👉https://t.co/kHqmnIEHXX#tridhyatech #ContCentric #pressrelease #media #news #success pic.twitter.com/WX0hcEI2U9
त्रिध्या टेक के प्रबंध निदेशक रमेश मारंड ने स्थानीय मीडिया को बताया कि कार उन कर्मचारियों को उपहार में दी गई है, जो कंपनी की यात्रा की शुरुआत से ही उसके साथ रहे थे। रमेश मारंड ने दावा किया कि आईटी कंपनी बनाने के लिए इन कर्मचारियों ने अपनी स्थायी नौकरी छोड़ दी थी। उन्होंने यह भी कहा कि बेहतर प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को उपहार में कार देने की परंपरा जारी रहेगी।