ब्लिंकन और जयशंकर की बैठक में भारत-कनाडा विवाद पर भी हुई चर्चा?

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और भारतीय विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर के बीच वॉशिंगटन में अहम बैठक हुई। बैठक के बाद विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं की मुलाकात में भारत की जी20 अध्यक्षता के नतीजों, भारत से मध्यपूर्व होकर यूरोप तक कॉरिडोर और रक्षा अंतरिक्ष व स्वच्छ ऊर्जा जैसे मुद्दों पर बातचीत हुई।

हालांकि एक मीडिया रिपोर्ट में एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से दावा किया गया है कि ब्लिंकन ने इस दौरान जयशंकर के सामने कनाडा में खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की कथित भूमिका का मसला भी उठाया। गौर करने की बात है कि विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में इस बात का कोई जिक्र नहीं है।

रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी अधिकारी ने दावा किया कि ब्लिंकन ने बैठक में कनाडाई मामले को उठाया और भारत सरकार से कनाडा की जांच में सहयोग करने का आग्रह किया। इससे पहले ब्लिंकन और अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो के भारत पर आरोपों को लेकर गहरी चिंता जता चुके हैं।

गौरतलब है कि इस मामले को लेकर भारत और कनाडा के संबंध निचले स्तर तक पहुंच गए हैं। भारत सरकार कनाडा के पीएम ट्रूडो के आरोपों को बेतुका और बेबुनियाद बताते हुए खारिज करती रही है। हाल ही में विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा था कि अगर कनाडा निज्जर की हत्या को लेकर कोई "विशिष्ट" या "प्रासंगिक" जानकारी मुहैया कराता है तो वह उस गौर करने के लिए तैयार है।

ट्रूडो ने इस महीने की शुरुआत में अपनी संसद में आरोप लगाते हुए कहा था कि कनाडा को संदेह है कि जून में ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में हुई हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय सरकारी एजेंट शामिल थे। निज्जर कनाडाई नागरिक था लेकिन भारत ने उसे आतंकवादी घोषित कर रखा था।