ब्लिंकन और जयशंकर की बैठक में भारत-कनाडा विवाद पर भी हुई चर्चा?
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और भारतीय विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर के बीच वॉशिंगटन में अहम बैठक हुई। बैठक के बाद विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं की मुलाकात में भारत की जी20 अध्यक्षता के नतीजों, भारत से मध्यपूर्व होकर यूरोप तक कॉरिडोर और रक्षा अंतरिक्ष व स्वच्छ ऊर्जा जैसे मुद्दों पर बातचीत हुई।
Great to meet my friend US Secretary of State @SecBlinken at State Department today.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) September 28, 2023
A wide ranging discussion, following up on PM @narendramodi’s June visit. Also exchanged notes on global developments.
Laid the groundwork of our 2+2 meeting very soon. pic.twitter.com/mOw9SIX1dO
हालांकि एक मीडिया रिपोर्ट में एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से दावा किया गया है कि ब्लिंकन ने इस दौरान जयशंकर के सामने कनाडा में खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की कथित भूमिका का मसला भी उठाया। गौर करने की बात है कि विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में इस बात का कोई जिक्र नहीं है।
Thank you to Indian External Affairs Minister @DrSJaishankar for hosting @POTUS earlier this month. We discussed India’s successful G20 presidency, creation of the India-Middle East-Europe Economic Corridor, and the upcoming #USIndia 2+2 Dialogue in New Delhi.
— Secretary Antony Blinken (@SecBlinken) September 29, 2023
रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी अधिकारी ने दावा किया कि ब्लिंकन ने बैठक में कनाडाई मामले को उठाया और भारत सरकार से कनाडा की जांच में सहयोग करने का आग्रह किया। इससे पहले ब्लिंकन और अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो के भारत पर आरोपों को लेकर गहरी चिंता जता चुके हैं।
गौरतलब है कि इस मामले को लेकर भारत और कनाडा के संबंध निचले स्तर तक पहुंच गए हैं। भारत सरकार कनाडा के पीएम ट्रूडो के आरोपों को बेतुका और बेबुनियाद बताते हुए खारिज करती रही है। हाल ही में विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा था कि अगर कनाडा निज्जर की हत्या को लेकर कोई "विशिष्ट" या "प्रासंगिक" जानकारी मुहैया कराता है तो वह उस गौर करने के लिए तैयार है।
ट्रूडो ने इस महीने की शुरुआत में अपनी संसद में आरोप लगाते हुए कहा था कि कनाडा को संदेह है कि जून में ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में हुई हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय सरकारी एजेंट शामिल थे। निज्जर कनाडाई नागरिक था लेकिन भारत ने उसे आतंकवादी घोषित कर रखा था।