अमेरिका में रोबोकॉल स्कैम में भारतीय मूल के एक शख्स को 22 साल की सजा सुनाई गई है। घोटाले में 4000 से अधिक अमेरिकियों को निशाना बनाया गया था और कुल मिलाकर 10 मिलियन डॉलर यानी लगभग 75 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान पीड़ितों को उठाना पड़ा।
पूरा मामला यह है कि 40 वर्षीय शहजादखान पठान ने अहमदाबाद में एक कॉल सेंटर संचालित किया, जहां से उसने अमेरिकियों के साथ रोबोटिक कॉल की मदद से धोखाधड़ी की। अमेरिका के जस्टिस विभाग ने कहा कि इन आटोमेटिक कॉल के माध्यम से पीड़ितों के साथ संपर्क स्थापित करने के बाद पठान और उसके कॉल सेंटर कर्मियों ने नकद राशि और आनलाइन मनी ट्रांसफर करने के लिए मजबूर किया।