अमेरिका ने कोरोना महामारी से उबर रहे देशों जैसे चीन, भारत और यूरोप के कुछ देशों पर यात्रा से जुड़े प्रतिबंध हटाने की घोषणा की है। वहीं एक खबर यह भी उभर कर आ रही है कि अमेरिका 8 नवंबर से देश की सीमाओं में प्रवेश के लिए अन्य वीजा की तुलना में छात्र वीजा को ज्यादा वरीयता देगा।

अमेरिका ने आगामी 8 नवंबर से अपनी सीमाएं खोलने का फैसला किया है। भारत के एक दैनिक अखबार से कलकत्ता में मौजूद अमेरिका की महावाणिज्य दूत मेलिंडा पावेक ने कहा कि वीजा के लिए नियुक्तियां 1 नवंबर से उपलब्ध कराई जाएंगी। छात्र वीजा को प्राथमिकता दी जाएगी। अमेरिका पहले ही साल 2021 में 62,000 भारतीय छात्रों को वीजा जारी कर चुका है।