अमेरिकी निवेशकों को भारत की ओर आकर्षित करने के लिए हाल ही में ह्यूस्टन में राउंडटेबल का आयोजन किया गया। बैठक में भारत के एनर्जी एंड पेट्रोलियम क्षेत्र में निवेश के लिए बेहतर भौगोलिक स्थिति, ओपन डाटा एक्सेस, सहयोगात्मक नीतियां और कारोबार में आसानी जैसे फायदे बताए गए। भारत-अमेरिकी सामरिक ऊर्जा सहयोग के तहत आयोजित बैठक में भारत के पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप पुरी भी शामिल हुए।
बैठक का आयोजन डायरेक्टरेट जनरल ऑफ हाइड्रोकार्बंस (DGHJ) की ओर से भारत के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सहयोग से करवाया गया था। ह्यूस्टन स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने भी इसमें सहायता की। इसमें 50 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया जिनमें तेल व गैस क्षेत्र की दिग्गज कंपनियां, वित्तीय संस्थान, निजी इक्विटी फर्म और सेवा प्रदाता और शिक्षाविद शामिल थे।