कमला हैरिस के 'जीवन-दर्शन' को खंगालेंगे अमेरिका के 'पंडित छात्र'

अमेरिका भर के विश्वविद्यालयों के स्कॉलर्स के एक समूह ने 'कमला हैरिस प्रोजेक्ट' शुरू किया है, जिसका उद्देश्य अमेरिका की पहली अश्वेत/दक्षिण एशियाई महिला उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के कार्यकाल का अध्ययन करना है। इस प्रोजेक्ट में अमेरिकी राजनीति, इतिहास और सार्वजनिक नीति के स्कॉलर्स शामिल हैं।

(साभार: फेसबुक/@TheKamalaHarrisProject)

सदर्न कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी (University of Southern California) के डोर्नसाइफ सेंटर फॉर लीडरशिप बाई वुमन ऑफ कलर पर आधारित स्कॉलर्स का यह सामूहिक अध्ययन हैरिस के वाइस प्रेसिडेंट पद के सभी पहलुओं को ट्रैक करेगा।