अमेरिका की जूडिथ राविन ने केरल की सांस्कृतिक विरासत व सहिष्णुता को मजबूत बताया

चेन्नई में अमेरिका की जनरल कॉन्सुल जूडिथ राविन (Judith Ravin) ने पिछले दिनों केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम का वर्चुअल दौरा किया। उन्होंने इस मौके पर केरल के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका के संबंधों को एक बार फिर मजबूत किया । अपनी वर्चुअल विजिट के दौरान कॉन्सुल जनरल ने स्थानीय संगठनों और महत्वपूर्ण सामुदायिक नेताओं के साथ कोविड-19 महामारी और ग्लोबल वॉर्मिंग जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। इसके अलावा उन्होंने अमेरिका और केरल के पारस्परिक हितों को लेकर एक दूसरे के बीच सहयोग पर भी बातचीत की।

इसके बाद उन्होंने केरल के विकास के लिए युवाओं और महिलाओं के योगदान पर चर्चा करने के लिए नागरिक समाज के नेताओं से मुलाकात की। राविन ने त्रावणकोर के पूर्व शाही परिवार के सदस्यों के साथ भी मुलाकात की। इस वर्चुअल ट्रिप को अमेरिकी स्टेट सेक्रेटरी एंथनी ब्लिंकन के कनाडा, मेक्सिको और केन्या में आयोजित की गई वर्चुअल ट्रिप के बाद प्लान किया गया था।