अमेरिका के इंडियानापोलिस में रहने वाले भारतीय ट्रक ड्राइवर लवप्रीत सिंह को मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध रूप से हथियार रखने के मामले में 15 महीने जेल की सजा सुनाई गई है। न्याय विभाग ने शुक्रवार को बताया कि लवप्रीत पर 4710 डॉलर (करीब 3.50 लाख रुपये) का जुर्माना भी लगाया गया है।
लवप्रीत को बीते मार्च में मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में दोषी ठहराया गया था। उसने एक अंतरराष्ट्रीय तकनीकी की मदद से धोखाधड़ी को अंजाम दिया। अभियुक्त ने कई पीड़ितों को धोखा देकर पैसे ऐंठने की बात स्वीकार की थी। उसने संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत में बैठे नौ अन्य लोगों के साथ मिलकर मनी लॉन्ड्रिंग, पहचान चोरी और ईमेल, बैंक धोखाधड़ी की साजिश रची थी।