अमेरिका में भी दिखी छठ पूजा की धूम, कई राज्यों में कार्यक्रमों का आयोजन

हिंदुओं का प्रसिद्ध छठ का त्योहार अमेरिका में भी धूमधाम से मनाया गया। रविवार को पूरे अमेरिका में सैकड़ों की संख्या में भारतीय-अमेरिकी नदी तटों, झीलों और तालाबों पर सूर्य देवता की पूजा करने के लिए पहुंचे। कैलिफोर्निया, एरिजोना, कनेक्टिकट, मैसाचुसेट्स, न्यूजर्सी, टेक्सास, नॉर्थ कैरोलिना और वाशिंगटन डीसी समेत कई राज्यों में यह पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

सुबह अर्घ्य के दौरान न्यूयॉर्क स्थित भारत के महावाणिज्य दूत रणधीर जायसवाल और उनकी पत्नी आभा जायसवाल।

देश के विभिन्न हिस्सों के अलावा बिहार झारखंड एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (BJANA) ने न्यूजर्सी के मुनरो स्थित थॉमसन पार्क में छठ पूजा कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में 1500 से अधिक लोग शामिल हुए। एसोसिएशन ने पांच साल पहले छठ पूजा के आयोजन की शुरुआत की थी जो अब इसका सिग्नेचर इवेंट बन चुका है।