आपको जानकर हैरानी होगी कि अमेरिका में जितने भी होटल हैं, उनमें "भारतीयों" का हिस्सा 60 प्रतिशत है। इन होटलों की संख्या इनकी संख्या करीब 34,260 है और इनमें 3.1 मिलियन यानी लगभग 31 लाख गेस्ट रूम हैं। इन होटलों से सीधे तौर पर 2.2 मिलियन यानी लगभग 22 लाख लोगों को रोजगार प्राप्त है। यह जानकारी एक स्टडी में निकलकर सामने आई है। इस स्टडी को अमेरिका में मौजूद भारतीयों द्वारा बनाई गई संस्था 'एशियन अमेरिकन होटल ओनर्स एसोसिएशन' (एएएचओए) ने कराया है।

यह स्टडी एएएचओए और आक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स ने बनाकर तैयार की है, जिसे 5 अगस्त को जारी किया गया था। स्टडी के अनुसार, अमेरिका के 60 प्रतिशत होटल एएएचओए के मेंबर्स के पास हैं। इनकी संख्या कुल मिलाकर 34,260 है। इन होटल में 3.1 मिलियन यानी लगभग 31 लाख गेस्ट रूम और सीधे तौर पर 2.2 मिलियन यानी लगभग 22 लाख नौकरियां हैं।