इसमें कोई दो राय नहीं कि भारतीय मेहनतकश होते हैं। इसका एक ताजा उदाहरण न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में सामने आया है। न्यूयॉर्क टाइम्स में छपि रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में भारतीय समुदाय के लोगों की पारिवारिक आय सबसे अधिक होती है, जबकि रिपोर्ट में दूसरे नंबर पर ताइवानी और तीसरे पायदान पर फिलिपिनो को जगह दी गई है।
In US Indians are more educated than other ethnicity
— Nilesh Shah (@NileshShah68) July 24, 2020
In US Indians have highest median household income than other ethnicity
Education will lift people from below poverty
We have to focus on improving our education sector
May be participating in PISA will be a good start pic.twitter.com/TiOe29mN2t
रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में औसतन पारिवारिक आय 63,922 डॉलर यानी लगभग 47 लाख रुपये होती है, जबकि भारतीय मूल के परिवार की आय 1,23,700 अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 91 लाख रुपये है। जबकि ताइवानी समुदाय में परिवार की आय 97,129 डॉलर (71 लाख रुपये) और फिलिपिनो में पारिवारिक आय 95,000 डॉलर (69 लाख रुपये) है।