एरिजोना में एक व्यस्त राजमार्ग पर ट्रक के फिसलने से एक भारतीय ट्रक चालक की मौत हो गई। भारत के हरियाणा राज्य के करनाल जिले के रहने वाले निर्मल सिंह की उम्र 37 वर्ष थी और वह अपने परिवार में अकेले कमाने वाले शख्स थे।
घटना सोमवार रात करीब 11 बजे की है, जब एरिजोना में फ्लैगस्टाफ के पास हाईवे 40 पर निर्मल सिंह जॉर्जिया से कैलिफोर्निया अपने ट्रक में माल लेकर जा रहे थे। पुलिस के अनुसार, निर्मल सिंह की सड़क हादसे में मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथ ट्रक में मौजूद राहुल स्थानीय अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। राहुल अंबाला के रहने वाले हैं।