Skip to content

अमेरिका में भारतीय मूल के ट्रक ड्राइवर की सड़क हादसे में मौत, मदद को आए लोग

निर्मल सिंह के एक दोस्त हैं मस्तान सिंह, जो निर्मल सिंह के परिवार वालों के लिए ऑनलाइन फंड जुटाने में लगे हुए हैं ताकि उनके परिवार की कुछ मदद की जा सके।

एरिजोना में एक व्यस्त राजमार्ग पर ट्रक के फिसलने से एक भारतीय ट्रक चालक की मौत हो गई। भारत के हरियाणा राज्य के करनाल जिले के रहने वाले निर्मल सिंह की उम्र 37 वर्ष थी और वह अपने परिवार में अकेले कमाने वाले शख्स थे।

On its way to the largest uranium mine in the world.
एरिजोना में फ्लैगस्टाफ के पास हाईवे 40 पर निर्मल सिंह जॉर्जिया से कैलिफोर्निया अपने ट्रक में माल लेकर जा रहे थे। Photo by Rhys Moult / Unsplash

घटना सोमवार रात करीब 11 बजे की है, जब ​एरिजोना में फ्लैगस्टाफ के पास हाईवे 40 पर निर्मल सिंह जॉर्जिया से कैलिफोर्निया अपने ट्रक में माल लेकर जा रहे थे। पुलिस के अनुसार, निर्मल सिंह की सड़क हादसे में मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथ ट्रक में मौजूद राहुल स्थानीय अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। राहुल अंबाला के रहने वाले हैं।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest