अमेरिका की अमेरिकन कॉलेज ऑफ फिजिशियन (एसीपी) ने अपने अध्यक्ष पद के लिए भारतीय मूल के डॉ. जॉर्ज एम अब्राहम का चयन किया है। अब्राहम एसीपी में इंटरनल मेडिसिन फिजिशियनों, सुपर स्पेशलिस्ट और मेडिकल स्टूडेंट्स का प्रतिनिधित्व करेंगे।

एसोसिएशन ऑफ केरल मेडिकल ग्रेजुएट्स ने कहा कि वह इस प्रतिष्ठित पद को हासिल करने वाले भारतीय मूल के पहले चिकित्सक हैं। अमेरिकन कॉलेज ऑफ फिजिशियन आंतरिक चिकित्सा विशेषज्ञों और उप-विशेषज्ञों का एक विविध समुदाय है और दुनिया भर के देशों में इसके 161,000 सदस्य हैं। एसीपी संगठन की वेबसाइट के अनुसार, यह दुनिया की सबसे बड़ी चिकित्सा-विशेषज्ञ सोसायटी है।