अमेरिका की आजादी की 245वीं वर्षगांठ, मोदी ने दी शुभकामनाएं

वर्ष 1776 में ब्रिटेन से आजादी पाने के बाद अमेरिका में हर साल 4 जुलाई को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है।  इस दिन 18वीं सदी में ब्रिटेन के शासन से 13 अमेरिकी उपनिवेशों को स्वतंत्रता मिली थी। अमेरिकी लोग इस दिन को 'फॉर्थ ऑफ जुलाई' कहते हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति और अमेरिकी जनता को बधाई दी है।

नरेंद्र मोदी और जो बाइडन की गुफ्तगू (फाइल फोटो) । फोटो क्रेडिट- Twitter

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति और अमेरिकी जनता को बधाई देते हुए ट्वीट कर कहा कि जीवंत लोकतंत्र के रूप में भारत और अमेरिका स्वतंत्रता और स्वाधीनता के मूल्यों को साझा करते हैं। हमारी रणनीतिक साझेदारी का वास्तव में वैश्विक महत्व है।