प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर दिए गए प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार को आखिरकार अमेरिका में भारतीय राजदूत ने उन हाथों में पहुंचा दिया जिन्हें इस साल प्रवासी भारतीय दिवस के 16वें संस्करण में सम्मानित किया गया था।
Honoured Pravasi Bharatiya Samman Awardees today at India House. The vibrant Indian American diaspora, that has made a mark in diverse fields, is a key pillar of strength in 🇮🇳🇺🇸 ties! pic.twitter.com/jL1FXEwz06
— Taranjit Singh Sandhu (@SandhuTaranjitS) October 22, 2021

यह सम्मान इसी साल 9 जनवरी को घोषित किए गए थे। अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने यह पुरस्कार इंडिया हाउस में चार भारतीय अमेरिकियों को दिया। वैसे तो प्रवासी भारतीय दिवस के मौके पर दुनिया भर से 30 पुरस्कार प्राप्तकर्ता थे लेकिन उनमें जिन चार भारतीय अमेरिकियों को यह पुरस्कार दिया गया, उनमें अरविंद फुकन, नीलू गुप्ता, डॉ. सुधाकर जोन्नालगड्डा और डॉ. मुकेश अघी को सम्मानित किया गया था। अरविंद फुकन को पर्यावरण प्रौद्योगिकी के लिए, भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए नीलू गुप्ता को, चिकित्सा के लिए डॉ. सुधाकर जोन्नालगड्डा और व्यापार में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए डॉ. मुकेश अघी को यह सम्मान दिया गया था।