अमेरिका जाने की तैयारी कर लीजिए, इस वैक्सीन को भी दी गई है हरी झंडी

अमेरिका ने भारत की कोरोना प्रतिरोधी कोविशील्ड वैक्सीन के बाद कोवैक्सीन को भी हरी झंडी दिखा दी है। जो भारतीय कोवैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं वह अमेरिका जाने के लिए वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं ताकि वह 8 नवंबर से अमेरिका जाने वाली फ्लाइट में बैठ सकें।

कोवैक्सीन को हाल ही में डब्ल्यूएचओ की ओर से इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी गई है। 

हाल ही में एक न्यूज एजेंसी को अमेरिका के यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (सीडीएस) के प्रेस ऑफिसर स्कॉट पॉले ने बताया कि एफडीए द्वारा अनुमोदित और डब्ल्यूएचओ द्वारा इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए जो वैक्सीन पास की जाती हैं उन्हें अमेरिका अपनी सूची में शामिल करता है। आने वाले वक्त में भी जिन वैक्सीन को डब्ल्यूएचओ से मंजूरी दी जाएगी उन्हें भी अमेरिका में प्रवेश के लिए मंजूरी दी जा सकती है।