फोन पर खाते हो रहे खाली, अमेरिकियों से 825 अरब की ठगी के बाद FBI सक्रिय

भारत में बैठे ठग फोन कॉल के जरिए अमेरिका में नागरिकों को लगभग 10 बिलियन डॉलर (825 अरब रुपये) से ज्यादा का चूना लगा चुके हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि ये रकम सिर्फ साल 2022 की है। फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) ने ये जानकारी देते हुए बताया है कि रोमांस के नाम पर अमेरिकियों से 3 अरब डॉलर (25 हजार करोड़ रुपये) की ठगी की जा चुकी है। बढ़ती वारदातों को देखते हुए एफबीआई ने अब नया कदम  उठाया है।

अमेरिकी जांच एजेंसी FBI ने खुलासा किया है कि भारत में कार्यरत अवैध कॉल सेंटरों और फिशिंग गैंग के निशाने पर अधिकतर अमेरिकी बुजुर्ग रहते हैं। Photo by Kaur Kristjan / Unsplash

फिशिंग की घटनाओं को अंजाम देने वालों की धरपकड़ के लिए एफबीआई ने भारत में अपना विशेष प्रतिनिधि तैनात कर दिया है। एफबीआई के स्थायी प्रतिनिधि की नियुक्ति नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास में की गई है। ये अधिकारी वहां पर भारतीय खुफिया एजेंसी सीबीआई, इंटरपोल और दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर काम करेगा और फर्जीवाड़ा करने वाले इन गैंग का भंडाफोड़ करेगा।