गर्भपात पर बैन को भारतीय कंपनियों की मदद से ऐसे 'गोली' दे रहीं अमेरिकी महिलाएं!

अमेरिका में सुप्रीम कोर्ट द्वारा महिलाओं का गर्भपात का अधिकार खत्म किए जाने के बाद एक तरफ जहां विरोध हो रहा है, वहीं कुछ भारतीय दवा कंपनियां अमेरिकियों को घर बैठे गर्भपात की दवा उपलब्ध करा रही हैं। ऐसी दवाएं बेवसाइटों पर बुकिंग के बाद बिना कोई सवाल किए कोरियर से लोगों के घर पहुंचाई जा रही हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया गया है।

जेनरिक दवाओं के निर्माण के मामले में भारत नंबर 1 है। विदेशों में उसका निर्यात करीब 24 अरब डॉलर का होता है। Photo by Myriam Zilles / Unsplash

भारत की बहुत सी कंपनियां अमेरिका में दवाओं की ऑनलाइन डिलीवरी करती हैं। घर बैठे दवाएं मंगवाने की जानकारी देने वाले एक संगठन प्लान-सी ने इस बात की जांच करने के लिए एक महिला की सेवाएं लीं। डेबरा विलोबी नाम की वॉलंटियर ने एक वेबसाइट पर साइन अप किया और खुद को जेनरिक दवाएं बेचने वाली एक ऑनलाइन इंटरनेशनल फार्मेसी कंपनी बताते हुए गर्भपात की दवाएं ऑर्डर कर दीं।