अमेरिका में भारतीय मूल के इंजीनियरों की संस्था अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ इंजीनियर्स ऑफ इंडियन ओरिजिन (AAEIO) ने इलिनॉय के ओकब्रूक में अपना सालाना कार्यक्रम और अमेरिका-भारत शिखर सम्मेलन का आयोजन किया। सम्मेलन के जरिए भारत और अमेरिका के राजनीतिक, आर्थिक और इनोवेशन लीडर्स को एक मंच पर लाने का काम किया गया। साथ ही इंजीनियरिंग के पेशे को नई ऊंचाइयों तक ले जाकर इनोवेशन, उद्यमिता और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने पर चर्चा की गई।
शिखर सम्मेलन का उद्घाटन डी-इलिनोइस कांग्रेस सांसद बिल फोस्टर ने किया। एएईआईओ के अध्यक्ष ग्लैडसन वर्गीज ने मुख्य अतिथि और उपस्थित लोगों का स्वागत किया। सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ. दीपक कांत व्यास और सह-अध्यक्ष डॉ. प्रमोद वोहरा ने शिखर सम्मेलन और इसके उद्देश्य के बारे में जानकारी दी। बताया कि संस्था अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के इंजीनियरों को एक मंच पर लाने और छात्रों, उद्यमियों, कॉर्पोरेट व सामुदायिक नेताओं, संभावित स्टार्टअप्स प्रवर्तकों के समूह बनाकर उन्हें भविष्य के लिए तैयार करने की दिशा में काम कर रही है। संस्था ने इस मकसद के लिए अगले साल तक कई कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की है।