न्यूयॉर्क शहर के प्रवासी भारतीय कार्टूनिस्ट और लैडरवर्क्स के सह-संस्थापक व सीईओ श्रेयस नवारे की कार्टून और कैरिकेचर की एकल प्रदर्शनी भारत के दक्षिणी शहर बेंगलुरू के इंडियन कार्टून गैलरी में 31 जनवरी से 12 फरवरी बीच आयोजित किया जाएगी। इस प्रदर्शनी का शीर्षक है- 'अमेरिका इन कार्टून्स: फ्रॉम बिल टू बाइडेन।'

'अमेरिका इन कार्टून्स: फ्रॉम बिल टू बाइडेन' प्रदर्शनी में 101 कार्टून और कैरिकेचर को प्रदर्शित किया जाएगा। श्रेयस नवारे के कार्टूनों में 1998 से 2022 तक पांच अमेरिकी राष्ट्रपतियों के कार्यकाल में फैले हैं, उन्होंने इस दौरान जो कार्टून बनाया उसे प्रदर्शित किया जाएगा।