अमेरिकी कंपनियों से कर्मचारियों के बीच जातिगत भेदभाव के प्रति सतर्क रहने का आग्रह

अंबेडकर किंग स्टडी सर्कल ने अमेरिका की कंपनियों से आग्रह किया है कि वे अपने कर्मचारियों के बीच जातिगत भेदभाव को लेकर सतर्क रहें। स्टडी सर्कल की ओर से यह भी मांग की गई कि कंपनियां अपने नीति दस्तावेज में जातिगत भेदभाव को शामिल करें ताकि इस तरह के मामलों के लेकर सतर्क रहा जाए।

जाति विरोधी कार्यकर्ता 27 अगस्त को कैलिफ में स्टडी सर्कल की ओर से आयोजित एक समारोह में इकट्ठे हुए थे। ब्राह्मणवाद और हिंदुत्व का प्रतिरोध विषय पर आयोजित सालाना कॉन्फ्रेंस में अमेरिकी कंपनियों से जातिगत भेदभाव को लेकर सतर्क रहने की मांग की गई थी।