दाढ़ी-पगड़ी के लिए कभी झेला था भेदभाव, अब बने ऑस्ट्रेलियन ऑफ द ईयर लोकल हीरो
दाढ़ी और पगड़ी की वजह से कभी ऑस्ट्रेलिया में नस्लीय भेदभाव का सामना करने वाले भारतीय मूल के अमर सिंह को ऑस्ट्रेलियन ऑफ द ईयर लोकल हीरो अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस ने कैनबरा के नेशनल अर्बोरेटम में एक समारोह में 2023 के ऑस्ट्रेलियन ऑफ द ईयर पुरस्कारों की घोषणा की।
Congrats to Taryn, and to all the winners this year: Tom Calma AO (Senior Australian of the Year), Awer Mabil (Young Australian of the Year), and Amar Singh (Australia’s Local Hero). pic.twitter.com/VM5e5hifXM
— Anthony Albanese (@AlboMP) January 25, 2023
नस्लीय भेदभाव का सामना करने के बाद अमर सिंह ने 2015 में टर्बन्स फॉर ऑस्ट्रेलिया संगठन की स्थापना की थी। उनके इन्हीं प्रयासों की वजह से ऑस्ट्रेलियन ऑफ द ईयर -2023 लोकल हीरो सम्मान प्रदान किया गया है। पुरस्कार के तहत एक ग्लास ट्रॉफी, पारंपरिक स्वदेशी कूलमोन और छड़ें दी जाती हैं।