भारत में जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन का कहना है कि करीब 15 फीसदी भारतीय छात्र वीजा आवेदन के साथ फर्जी दस्तावेज जमा करते हैं। उन्होंने कहा कि 10 से 15 फीसदी वीजा आवेदन फर्जी होते हैं और यह फर्जीवाड़ा पकड़ने के लिए अधिकारियों को सघन जांच करनी होगी। एकरमैन ने कहा कि हमे यह सुनिश्चित करना होगा कि पात्र छात्र ही जर्मनी जा सकें। उनका यह भी कहना था कि कुछ एजेंट छात्रों को बहकाते हैं।
एकरमैन ने कहा कि जर्मनी जाकर पढ़ाई करने के लिए हजारों छात्र अपने वीजा का इंतजार कर रहे हैं। इंतजार के चलते कई बार हालात निराशाजनक भी हो जाते हैं। हमारी कोशिश है कि वे बिना किसी बाधा के जर्मनी जाकर अध्ययन कर सकें। इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जर्मन प्रशासन कुछ विश्वविद्यालयों के संपर्क में है ताकि भारतीय छात्रों की पढ़ाई में किसी तरह का नुकसान न हो।
खुलासा: 15% भारतीय छात्र वीजा के लिए जमा करते हैं फर्जी दस्तावेज
भारत में जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन का कहना है कि 10 से 15 फीसदी वीजा आवेदन फर्जी होते हैं और यह फर्जीवाड़ा पकड़ने के लिए अधिकारियों को सघन जांच करनी होगी। एकरमैन ने कहा कि हमे यह सुनिश्चित करना होगा कि पात्र छात्र ही जर्मनी जा सकें।
