Skip to content

ऑफ-रोड टूरिज्म बढ़ाने के लिए नगालैंड ने की अनोखी पहल, जानिए इसके बारे में

नगालैंड के पर्यटन विभाग ने ऑफ-रोड टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए अपनी तरह की पहली पहल की है। नगालैंड ऑफ-रोड को क्यूरेट करने के लिए विभाग ने 'वांडर बियॉन्ड बॉउंड्रीज' (WBB) के साथ भागीदारी की है।

Photo by Vipin Joseph / Unsplash

अधिकतर ऑफ-रोडर्स को मिट्टी भरे रास्ते, चट्टानों पर रेंगना और उफनती नदियां सबसे ज्यादा रोमांचक लगती हैं। ऐसे लोग हमेशा ही इस तरह के एडवेंचर्स की तलाश में रहते हैं। इस तरह का सफर पसंद करने वाले लोगों के लिए भारत के पूर्वोत्तर में स्थित राज्य नगालैंड के पास एक उत्साहित करने वाली खबर है।

While strolling through a village, we came across an old man who was heading towards his farm, here captured in between beautiful landscape in Northeast India. The picturesque background enhances the surrounding the person lives in. Wonder how beautiful the heart of each person of this village would be.
यात्रियों को एडवेंचर की पेशकश करने के साथ नगालैंड ऑफ-रोड स्थानीय लोगों की आय बढ़ाने में भी मदद करेगा। Photo by Suraj Jadhav / Unsplash

नगालैंड के पर्यटन विभाग ने ऑफ-रोड टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए अपनी तरह की पहली पहल की है। नगालैंड ऑफ-रोड को क्यूरेट करने के लिए विभाग ने 'वांडर बियॉन्ड बॉउंड्रीज' (WBB) के साथ भागीदारी की है। बता दें कि एक्सट्रीम ऑफ-रोडिंग के क्षेत्र में डब्ल्यूबीबी को अगुवा माना जाता है।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest