भारत में जाम छलकाने वाले बढ़े, लांसेट ने बताया ये लोग कर लें शराब से तौबा

भारत में शराब पीने वाले पुरुषों और महिलाओं की संख्या में पिछले तीन दशक के दौरान मामूली बढ़ोतरी हुई है। मशहूर मेडिकल जर्नल लांसेट की एक स्टडी में भारत में शराब का सेवन करने वाले पुरुषों की संख्या 79.9 मिलियन आंकी गई हैं जबकि लगभग 5.39 मिलियन महिलाओं के शराब पीने का अनुमान लगाया गया है।

Photo by Louis Hansel / Unsplash

स्टडी में दावा किया गया है कि 40 साल से ज्यादा उम्र के लोग अगर थोड़ी मात्रा में शराब लें तो वह सेहत के लिए फायदेमंद हो सकती है। स्टडी दावा करती है कि 40 साल से ज्यादा उम्र के लोग अगर रोजाना रेड वाइन जैसी शराब के एक या दो पैग लेते हैं तो इससे दिल की बीमारी, स्ट्रोक और डायबीटीज का खतरा कम हो सकता है। लेकिन 15 से 39 साल के युवा अगर शराब पीते हैं तो उन्हें कोई फायदा तो नहीं होगा, उलटे सेहत के लिए खतरा बढ़ सकता है।