भारत में शराब पीने वाले पुरुषों और महिलाओं की संख्या में पिछले तीन दशक के दौरान मामूली बढ़ोतरी हुई है। मशहूर मेडिकल जर्नल लांसेट की एक स्टडी में भारत में शराब का सेवन करने वाले पुरुषों की संख्या 79.9 मिलियन आंकी गई हैं जबकि लगभग 5.39 मिलियन महिलाओं के शराब पीने का अनुमान लगाया गया है।
स्टडी में दावा किया गया है कि 40 साल से ज्यादा उम्र के लोग अगर थोड़ी मात्रा में शराब लें तो वह सेहत के लिए फायदेमंद हो सकती है। स्टडी दावा करती है कि 40 साल से ज्यादा उम्र के लोग अगर रोजाना रेड वाइन जैसी शराब के एक या दो पैग लेते हैं तो इससे दिल की बीमारी, स्ट्रोक और डायबीटीज का खतरा कम हो सकता है। लेकिन 15 से 39 साल के युवा अगर शराब पीते हैं तो उन्हें कोई फायदा तो नहीं होगा, उलटे सेहत के लिए खतरा बढ़ सकता है।