साल 1992 में पहली बार डिज्नी द्वारा पेश की गई फिल्म अलादीन को एक बार फिर थिएटर पर प्रदर्शित किया जाएगा। आगामी 28 सितंबर को न्यूयॉर्क के न्यू एम्सटर्डम थिएटर में अलादीन का म्यूजिकल शो शुरू होगा। वैसे तो इसकी शुरुआत साल 2014 में न्यू एम्स्टर्डम से हुई थी जो एक ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था। इस बार अलादीन में अलादीन और जैस्मीन का अभिनय भारतीय मूल के माइकल मलियाकेल और शोभा नारायण निभाएंगे।

पहली बार एक एनिमेटेड फिल्म के रूप में डिज्नी का शो अलादीन 1992 में रिलीज किया गया था। अलादीन उस साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी। पूरे विश्व में अलादीन की कथा गल्प के रूप में प्रचारित है और सभी वर्ग के लोगों खासकर बच्चों में इसका गजब आकर्षण है।