टाटा के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने अपनी सेवाओं में बेहतरी के लिए सामान की जांच-पड़ताल से जुड़े नए नियमों का ऐलान किया है। विदेशों में भारत की आधिकारिक उड़ान के रूप में ख्यात रही इयर इंडिया का अधिग्रहण करते वक्त टाटा ने सेवाओं में सुधार की घोषणा की थी। लिहाजा, भारत आने वाले अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए टाटा ने एडवायजरी जारी की है।
#FlyAI : Important information for passengers arriving into India from foreign destinations. pic.twitter.com/cRkRGmkKrK
— Air India (@airindiain) July 13, 2022
इस एडवायजरी के अनुसार अब अगर यात्री विदेश से आए हैं और उन्हे स्थानीय ठिकाने पर जाने के लिए दूसरी फ्लाइट पकड़नी है तो वे अपने सामान की दोबारा अवश्य जांच करें। जब भी यात्री किसी एयरपोर्ट पर पहुंचें और दूसरी फ्लाइट लेने जा रहे हों तो अपना सामान एक बार फिर जांच लें। जिस एयरपोर्ट से यात्री ने पहली फ्लाइट पकड़ी है और वहां जांच की सारी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद उसने सफर किया है और फिर दूसरी उड़ान लेने जा रहा है तब भी सामान की दोबारा जांच की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।