एयर इंडिया ने बढ़ाया नेटवर्क, अब इन शहरों से भी भारत के लिए नॉन-स्टॉप उड़ानें

टाटा ग्रुप की एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया ने अपने ग्लोबल नेटवर्क को मजबूत और विस्तारित करने का फैसला किया है। इसके लिए एयर इंडिया ने मुंबई से न्यूयॉर्क, पेरिस और फ्रैंकफर्ट के लिए नई उड़ानें शुरू करने के साथ-साथ दिल्ली से कोपेनहेगन, मिलान और वियेना के लिए भी नॉन-स्टॉप उड़ानें शुरू की हैं।

Photo by David Gladson / Unsplash

यह विस्तार ऐसे वक्त में हुआ है जब एयरलाइंस अपने बेड़े में नए विमानों को ला रही हैं और मौजूदा विमानों की सक्रिय सेवा में वापसी कर रही हैं। एयर इंडिया के अनुसार नवी मुंबई और न्यूयॉर्क के बीच बी777-200LR विमान का उपयोग किया जाएगा। यह विमान न्यूयाॅर्क के जॉन एफ कैनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेगा। 14 फरवरी 2023 से यह उड़ान प्रतिदिन संचालित होगी।