एयर इंडिया (Air India) अपने विमानों के बेड़े का विस्तार करने की योजना बना रही है। कंपनी अगले पांच वर्षों में 200 से अधिक विमान खरीदने की तैयारी कर रही है। मामले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि समय की कमी है। एयरलाइन को अपने विमानों की संख्या जल्द से जल्द बढ़ाने की जरूरत है।
जानकारी के अनुसार नए विमानों में 70 फीसदी कम चौड़ी बॉडी वाले और 30 फीसदी चौड़ी बॉडी वाले होंगे। उन्होंने कहा कि हम एयरबस और बोइंग से बात कर रहे हैं। लेकिन हमने देखा है कि बोइंग की ओर से डिलिवरी में देरी होती है। बता दें कि पहले सरकारी स्वामित्व वाली एयर इंडिया अब टाटा समूह की हो गई है।
इससे पहले एयरबस के मुख्य वाणिज्य अधिकारी क्रिश्चियन शेरर ने कहा था कि एयर इंडिया टाटा समूह के तहत खुद को फिर से संगठित कर रही है। हम नए विमानों के साथ इस एयरलाइन के बेड़े को विस्तारित करने का काम करने पर विचार करेंगे। हालांकि उन्होंने एयरलाइन की ओर से किसी ऑर्डर पर टिप्पणी नहीं की।
उधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एयर इंडिया ने इस काम के लिए एयरबस ए350 विमान को खरीदने का फैसला किया है। सूत्रों के अनुसार कंपनी को मार्च 2023 तक पहला विमान मिल सकता है। हालांकि इस बात की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है कि एयर इंडिया ने कितने विमानों की खरीद का ऑर्डर किया है।
उल्लेखनीय है कि साल 2006 के बाद से एयर इंडिया ने एक भी नए विमान की खरीद नहीं की है। 2006 में कंपनी ने 111 विमानों की खरीद का ऑर्डर दिया था। सूत्रों के अनुसार एयरलाइन ने अपने सीनियर पायलटों से एयरबस से ए250 विमान का संचालन करने के लिए प्रशिक्षण दिए जाने को लेकर भी विचार और राय मांगी है।