दुखद: एयर इंडिया ने वरिष्ठ नागरिकों व छात्रों के लिए किराया छूट में कटौती की

एयर इंडिया ने वरिष्ठ नागरिकों और छात्रों को दी जाने वाली छूट में कटौती करने का एलान किया है। एयरलाइन के फैसले के अनुसार अब इन्हें टिकट के किराये में 50 फीसदी की जगह 25 फीसदी छूट ही दी जाएगी। कंपनी ने कहा है कि रियायतों में कमी करने का फैसला बाजार की स्थिति को देखते हुए लिया गया है।

फिलहाल एयर इंडिया सशस्त्र बलों के अधिकारियों, अर्जुन अवार्ड विजेताओं, वीरता अवार्ड विजेताओं, कैंसर मरीजों और नेत्रहीनों समेत अन्य श्रेणियों में टिकट किराये में छूट देती है। Photo by Daniel Eledut / Unsplash

बता दें कि एयर इंडिया को इस साल जनवरी में टाटा समूह ने खरीद लिया था। कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि बाजार की सभी स्थितियों और डायनेमिक्स को देखते हुए हमने निर्णय लिया है कि अपने किराये को इस इंडस्ट्री के रुख के अनुसार किया जाए।