US आने वाली इन नॉन स्टॉप उड़ानों में एयर इंडिया ने किया बड़ा बदलाव
एयर इंडिया द्वारा फरवरी 2023 से दोबारा शुरू की गई मुंबई से अमेरिका के तीन शहरों न्यूयॉर्क, सैन फ्रांसिस्को और नेवार्क की उड़ानों में यात्रा को सुखद बनाने के लिए कई बदलाव किए गए हैं। एयर इंडिया ने कहा कि अब हमारे उन्नत बेड़े में बेहतर आराम, मनोरंजन और सुविधाएं हैं,जो आपको एक यादगार यात्रा प्रदान करेंगी।
एयर इंडिया ने अपने एक्स अकाउंट से एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें दिखाया गया है कि मुंबई से न्यूयॉर्क, सैन फ्रांसिस्को और नेवार्क के लिए चलने वाली एयर इंडिया की नॉन स्टॉप उड़ानों में विशाल फ्लैटबेड सीटें, एक्सक्लुजिव ऐसली मार्ग, प्रीमियम वस्तुएं, एचडी इंटरनेटमेंट स्क्रीन और शानदार भोजन का स्वाद मुहैया कराया जा रहा है।
Travel. Upgraded.
— Air India (@airindia) November 7, 2023
On flights from Mumbai to USA.
Our upgraded fleet now features better comfort, entertainment and amenities, to give you a journey to remember.#FlyAI #AirIndia #TravelUpgraded #NonStopExperiences #NonStopFlying pic.twitter.com/EpHpzaKcLQ
आपको बता दें कि एयर इंडिया लगातार अपने बेड़े को बढ़ा रहा है साथ ही सुविधाओं को भी अपग्रेड करने में लगा हुआ है। कुछ दिन पहले ही एयर इंडिया का एयरबस A320neo नई दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा था।
हाल ही में एयर इंडिया ने अन्य एयरलाइंस कंपनी अलास्का के साथ साझेदारी की है। इससे एयर इंडिया का अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क मजबूत होगा। अलास्का एयरलाइंस की मदद से न्यूयॉर्क जेएफके, नेवार्क-न्यू जर्सी, वाशिंगटन डीसी, शिकागो, सैन फ्रांसिस्को और वैंकूवर गेटवे से संयुक्त राज्य अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा के 32 गंतव्यों तक निर्बाध कनेक्शन का लाभ उठाने की अनुमति देगी।
एयर इंडिया वर्तमान में दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई से पांच अमेरिकी शहरों न्यूयॉर्क, नेवार्क, वाशिंगटन डीसी, शिकागो और सैन फ्रांसिस्को के लिए हर हफ्ते 47 नॉन-स्टॉप उड़ानें संचालित करती है और दिल्ली से टोरंटो और कनाडा में वैंकूवर के लिए हर हफ्ते 14 नॉन-स्टॉप उड़ानें संचालित करती है।