Skip to content

अमेरिका में 5G नेटवर्क की शुरुआत, इन देशों की एयरलाइंस ने रोकी उड़ानें

अमेरिका के एयरपोर्ट्स पर आज यानी बुधवार से 5जी इंटरनेट सर्विस रोलआउट हो रही है जिसकी वजह से सिर्फ एयर इंडिया ने ही नहीं बल्कि कई अन्य एयरलाइन्स ने भी फ्लाइट रद्द करने का एलान किया है।

Photo by Daniel Eledut / Unsplash

अमेरिका में 5जी नेटवर्क की शुरुआत हो रही है। ऐसे में भारत की एयरलाइंस एयर इंडिया व अन्य एयरलाइंस ने अमेरिका जाने वाली अपनी कई उड़ानों को आज यानी 19 जनवरी से रद्द कर दिया है। एयरलाइंस ने ट्वीट किया कि उसने यह फैसला अमेरिका में 5G की शुरुआत को लेकर बनी स्थिति के कारण लिया है। अमेरिका में आज से एयरपोर्ट्स पर 5G वायरलेस कम्युनिकेशन की शुरुआत हो रही है जो उड़ानों की सुरक्षा को लेकर ​फिलहाल चिंता का कारण बन गया है।

एयर इंडिया ने ट्वीट करते हुए बताया कि दिल्ली-जेएफके-दिल्ली (AI101/102), मुंबई-ईडब्ल्यूआर-मुंबई (AI191/144), दिल्ली-एसएफओ-दिल्ली (AI173/174) और दिल्ली-ओआरडी-दिल्ली (AI127/126) उड़ानों की रद्द किया है। हालांकि एयर इंडिया ने यह भी कहा है कि अगले अपडेट के लिए भी तैयार रहें।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest